Twin Tower: इमारत गिरने से मालिक का छलका दर्द, कहा- बेहद दर्द भरा लम्हा था
नोएडा (Noida) में बने ट्विन टावर (Twin TowerB) रविवार को गिरा दिया गया। सालो में बनी सैकड़ो करोड़ रुपये से ये गगनचुंबी इमारते को जमींदोज होने में महज 9 सेकेंड लगे थे।
टावर से निकले मलबे को हटाने और वहां की साफ-सफाई करने में अभी समय लगेगा। न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में इतनी बड़ी इमारतों को गिराए जानी की बात चर्चा में रही।
आपको बता दे पाकिस्तान (Pakistan), अमेरिका(America), ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसे कई देशो ने इस ख़बर को कवर किया।
कोई इसे भ्रष्टाचार की इमारत कह रहा, तो किसी ने उसकी तुलना दिल्ली (Delhi) के क़ुतुब मीनार (Kutub Minar) से की।
इन इमारतों को रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक (Supertech) के चेयरमैन आर के अरोरा (R K Arora) ने बनाया था।
एक बातचीत के दौरान आर के अरोरा से जब पूछा गया कि ट्विन टावर गिरने पर आप कैसा महसूस कर रहे?
तब उन्होंने कहा, 'ये मेरे लिए बेहद दर्द भरा लम्हा था। हमने 2009 में इसे बनाने की शुरुआत की थी और बड़ी मेहनत से इसे तैयार किया था। रविवार को बिल्डिंग गिरने से पहले शनिवार की पूरी रात मैं सो नहीं पाया।'
आगे उन्होंने कहा, 'जिसे अपने बनाया हो और आप ही को उसे गिराना पड़े तो जरा सोचिए दिल पर क्या बीतेगी।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News